यमुना एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार का कहर. फॉर्च्यूनर कार पलटी. विधायक विनोद कटियार समेत 3 लोग घायल. सभी घायल अस्पताल में भर्ती. सभी की हालत स्थिर. पूर्वी दिल्ली की एटीएस ने लग्जरी गाड़ियों के शातिर चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश. ये गैंग दिल्ली से चुराकर मणिपुर का नकली रजिस्ट्रेशन कराकर गाड़ियों के चेसिस नंबर से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन तक की गारंटी लेकर कार देखने का काम करता था. एटीएस ने गैंग के सरगना समेत 12 लग्जरी गाड़ियों को पकड़ा.