एक हफ्ते पहले हुए एक मर्डर को सुलझा लिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि बीड़ी के एक कश के लिए ये कत्ल किया गया था. मामले में 2 नाबालिगों समेत 4 लोगों को पकड़ा गया है. ये कत्ल डिस्ट्रिक्ट पार्क विकासपुरी में हुआ था. 24 जनवरी को यहां से एक लाश बरामद हुई थी. इस मामले में विजय और कुलदीप के अलावा दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात की वजह से पुलिस भी हैरान रह गई. देखिए CID का पूरा वीडियो.