रामलीला मैदान में सीलिंग के खिलाप रैली को सफल बनाने के लिए वेस्ट दिल्ली के कारोबारी लामबंद हो रहे हैं, वेस्ट दिल्ली के कारोबारी बसों में भरभर कर रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इस मौके पर व्यापारी नेता और वेस्ट दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष रमेश खन्ना ने ना सिर्फ सुप्रीम कोर्ट, बल्कि मॉनिटरिंग कमिटी पर भी सवाल उठाते हुए विवादस्पद बयान दे दिया कि मॉनिटरिंग कमिटी में जो लोग बैठे हैं उनका दिमाग भी काम कर रहा है या नहीं क्योंकि वे अस्सी साल के बुड्ढे हैं.