राजधानी में आवारा बंदरों और कुत्तों से लोग परेशान हैं लेकिन नगर निगम के पास इस समस्या का कोई हल नज़र नहीं आ रहा है. आवारा कुत्तों और बंदरों को लेकर नगर निगम को अब तक करीब 21 हज़ार शिकायतें मिली हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ. कुत्तों और बंदरों के आंतक की शिकायतें सबसे ज्यादा उत्तरी दिल्ली नगर निगम इलाके में सामने आई हैं. लोगों की बड़ी परेशानी ये भी है कि किसी भी सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज़ इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. ये इंजेक्शन लगवाने से लिए निजी अस्पतालों में बड़ी कीमत अदा करनी पड़ती है.