उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा ने अबतक 9 लोगों की जान ले ली है. पुलिस के मुताबिक एक और शख्स की मौत का पता चला है. अब तक जान गंवाने वालों में एक पुलिसवाले समेत 8 आम लोग शामिल हैं. रविवार से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी हो रही है. बताया जा रहा है कि पांच लोगों की कल मौत हुई थी जबकि चार लोगों की मौत आज हुई है. वहीं इस हिंसा में घायलों की संख्या 135 बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस बंदोबस्त बढ़ाया गया है. पुलिस के आला अफसर अलग-अलग इलाकों के दौरे पर हैं और हालात पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. हालांकि इन सबके बावजूद गोकलपुरी और भजनपुरा में ताजा हिंसा की खबरें हैं. देखिए ये वीडियो.