दिल्ली हिंसा का सुराग तलाश रही पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली. सरेआम फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस ने शामली से गिरफ्तार किया है. शाहरुख को दिल्ली लाया गया है, उम्मीद है शाहरुख के जरिये पुलिस पर्दे के पीछे छिपे नफरत के सौदागरों तक पहुंचेगी. 24 फरवरी को जाफराबाद में उपद्रवी शाहरुख की हिमाकत कई कैमरों में कैद हुई. उसकी गुंडागर्दी, बदमाशी को सबने देखा. 24 फरवरी से फरार शाहरुख दिल्ली से 118 किलोमीटर दूर शामली में पकड़ा गया. वो अपने दोस्त के घर में छिपा हुआ था. 8 दिन बाद दिल्ली पुलिस कैसे उसतक पहुंची इसकी इनसाइड स्टोरी पुलिस से सुनिए.