दिल्ली की कोख के लुटेरों पर इस खास पेशकश में. अब तक आपने देखा कि किस तरह से राजधानी में वाटर प्लांट लगाए जा रहे हैं और इनके जरिए सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों लीटर पानी निकालकर बेचा जा रहा है, लेकिन अब आपको दिखाते हैं कि पानी माफियाओं का ये गोरखधंधा कैसे दिल्ली पुलिस को भी कटघरे में खड़ा करता है.
Whole Delhi has been under the grip of water crisis. CM Kejriwal claims to encounter the problem as soon as. But AAP government is under the target of all Opposition parties about the same. Today Delhi Aajtak team will expose the Water mafia of Delhi in our special show Aao Behas Karein. To expose the water mafia, a special team from Delhi Aajtak, visited some unlicensed water plant premises. Watch the report.