दिल्ली में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है. डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल के दाम 79 रुपए 88 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि पेट्रोल के कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. डीजल के दाम बढ़ने का मतलब है कि महंगाई का बढ़ना. ट्रक ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. डीजल की कीमत बढ़ने का मतलब है कि इसका असर बाकी सामान के दाम और माल-भाड़े पर भी पड़ेगा. देखें ये रिपोर्ट.
Diesel prices went up to Rs 79.88 per litre in Delhi on Wednesday, higher than petrol which currently costs Rs 79.76 a litre in the national capital. In a first, diesel in Delhi became costlier than petrol. Watch how people reacted.