दिल्ली एक तरफ पॉल्यूशन की मार से जूझ रही है. दिवाली के बाद आसमान में छाई धुंध घटने का नाम नहीं ले रही है और राजधानी में सांस के आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं. वहीं एनसीआर में आग की घटनाएं राजधानी का दम और ज्यादा घोंट रही हैं. गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक पेपर रोल फैक्ट्री में आज यानि मंगलवार को आग लग गई. हादसा बहुत बड़ा था, आग को काबू करने के लिए गाजियाबाद के बाहर से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं. देखें दो और दो साढ़े पांच.