इन दिनों दिल्ली का आसमान चीख-चीख कर ये कह रहा है कि यहां धुआं हाउसफुल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस धुएं वाले हाउसफुल का जिम्मेदार कौन है, आखिर किसकी वजह से दिल्ली का दम फूल रहा है. क्यों दिवाली के बाद हालात बद् से बद्तर हो चुके हैं. दरअसल इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई है, और उनमें सबसे अहम वजह है वो पराली जो हर साल फेफड़े खराब करती है. दो और दो साढ़े पांच.