नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस कानून के खिलाफ सत्याग्रह किया. सोनिया, राहुल और प्रियंका समेत कांग्रेस आलाकमान आज राजघाट पर सत्याग्रह मौजूद रहे. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस मामले में ज्यादा जानकारी दे रही हैं आजतक संवाददाता मौसमी सिंह.