दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि सिंगल फेज में चुनाव होगा. दिल्लीवाले 8 फरवरी को वोट डालेंगे. 11 फरवरी 2020 को चुनाव के नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यह घोषणा की. बता दें कि अगले महीने दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला है. 22 फरवरी 2020 को कार्यकाल खत्म होगा, यानी इस तारीख के पहले नई विधानसभा का गठन हो जाना जरुरी है. माना जा रहा है कि इस बार भी चुनाव त्रिकोणीय होगा और आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा. देखिए दो और दो साढ़े पांच.