राजधानी के पीरागढ़ी इलाके में आज सुबह एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग बुझाने पहुंचे दमकलकमर्मियों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दमकलकर्मियों का दल आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के अंदर घुसा, तभी ब्लास्ट से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया. इस घटना में बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में मौजूद लोगों समेत कई दमकलकर्मी भी फंस गए थे. इन्ही में 27 साल के अमित बालियान भी शामिल थे, जो बचाव और राहत कार्य में लगे थे. देखिए दो और दो साढ़े पांच.