नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अब राजधानी दिल्ली में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हजारों छात्रों ने इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस के जवानों ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनके बीच में झड़प हो गई. छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने पहले पानी की बौछार की, इसके बाद भी छात्र नहीं माने तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. देखिए दो और दो साढ़े पांच.