दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में JNU छात्र में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन किया. JNU छात्र चाहते हैं कि फीस बढ़ोतरी वापस करने के साथ पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के बल प्रयोग के मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई जाए और हाईकोर्ट की निगरानी में ही पूरी जांच की जाए. पिछले दिनों JNU में फीस विवाद के निपटारे को लेकर गठित कमेटी ने सभी छात्रों के लिए फीस कम करने की सिफारिश की है. जिसे छात्रों ने ठुकरा दिया है और वो टोटल रोल बैक की मांग पर अड़े हैं.