नशे में चूर एक शख्स ने अपनी ह्युंदै वर्ना कार से कुतुबमीनार की दीवार में घुसा दी है. इस हादसे से ऐतिहासिक दीवार को 50 मीटर तक नुकसान हुआ. टक्कर के बाद कार में आग लग गई और ब्लास्ट हुआ. हादसा मंगलवार तड़के 3:30 बजे का है. हादसे के बाद किसी तरह कुतुबमीनार के सुरक्षा गार्डों ने कार के ड्राइवर को बचाया. ड्राइवर को घायल और जली हालात में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम अरुण चौहान है जो दिल्ली के महिपालपुर का रहने वाला है. आर्किलोजिकल ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. एएसआई ने कहा है कि नुकसान की भरपाई नशे में चूर आरोपी से की जाए.