डीटीसी बस ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बुधवार को दिल्ली कैंट रिंग रोड पर बड़ा हादसा होने से टल गया....दरअसल डीटीसी लो फ्लोर बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया...जिस सड़क पर बस दौड़ रही थी वहां से महज चंद कदमों की दूरी पर रेड लाइट के पास कई गाड़ियां खड़ी थी, तभी ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस का स्टियरिंग आर्मी कैंट की दीवार की तरफ मोड़ दिया...तब जाकर बस रूकी...जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में कई यात्री सवार थे...