दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. आखिरी दिन सारी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन, 60 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. 2689 पोलिंग बूथ पर डाले जाएंगे वोट. 543 संवेदनशील बूथों पर मल्टी लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. देखें वीडियो.
Campaigning for the Delhi election has ended. Election Commission of India prepared for the upcoming election in Delhi. 13 thousand polling stations, 60 thousand security forces have been arranged for the voting. EC assures the poll body preparations are on schedule.