एंटरप्रेन्योर कांफ्रेंस में राहुल आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राहुल यादव ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में उनकी पत्नी और उन्होंने कोचिंग के पोस्टर्स खुद आटे से बने गोंद से दीवारों पर लगाए. वहीं राहुल यादव ने बताया कि आज उनका कोचिंग इस्टीट्यूट इतना आगे निकल चुका है कि लगभग 5 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में भुगतान करता है.
At the Entrepreneur Conference, Rahul Yadav, Director of Rahul IAS Coaching Institute, told about his days of struggle. He told that in the early days his wife and he applied posters of Coaching themselves. Rahul Yadav said that today his coaching institute has gone so far that it pays about 5 crore rupees as income tax.