दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 22 अप्रैल को एमसीडी के चुनाव होंगे और 25 अप्रैल को मतगणना होगी. तारीख के ऐलान के साथ ही अचार संहिता लागू हो गई है. एमसीडी चुनाव में तय सीमा के तहत उम्मीदवार 5 लाख 75 हजार रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं.
एमसीडी चुनाव के लिए 27 मार्च को नोटिफीकेशन जारी होगा और 3 अप्रैल तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकता है. तारीखों के ऐलान के साथ ही चीफ इलेक्शन कमिश्नर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा.