दिल्ली के पीतमपुरा की एक हाउसिंग सोसायटी में 19 जून को देर रात भीषण आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग इस इमारत के फ्लैट नंबर 502 में लगी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां पहुंच गईं. समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया है और 100 से अधिक लोगों को बचाया गया. जो हुआ वो पूरी दिल्ली के लिए एक चेतावनी है सावधान रहने की, चौकन्ना रहने की. चाहे वो दिन हो या रात. उससे बड़ी चेतावनी ये कि जहां आप रहते हैं क्या वो जगह सुरक्षित है, क्या वहां किसी हादसे की सूरत में बचाव के इंतज़ाम मुकम्मल हैं. देखें ये रिपोर्ट.
A fire broke out at a 10 storey residential building in northwest Pitampura of Delhi. At least 100 residents were safely rescued and no one injured in the fire. Reportedly, the fire broke out on the fifth floor apartment and the exact cause of the fire was yet to be ascertained. This incident shows, how people in India today are not taking care of the safety measures available in the buildings they are living in. Watch this report for more details.