हम आपको मोहब्बत में एक ऐसी शर्त की दास्तांन सुनाने जा रहे हैं, जिसपर यकीन करना आसान नहीं होगा. ऐसी दास्तान जो न आपने सुनी होगी न किसी ने सुनाई होगी. ये कहानी है सनम नाम की लड़की की. जो अपने आशिक के सामने शादी के लिए एक ऐसी शर्त रखती है. ये शर्त थी कि उसका आशिक पहले अपनी पहली महबूबा की लाश उसके बेडरूम में लेकर आए. शादी उसके बाद ही होगी. ये मोहब्बत, कत्ल और साजिश की ऐसी कहानी है जो किसी को भी हैरान करके रख देगी.
We are going to tell you a story of a condition in love, which will not be easy to believe. This is the story of a girl named Sanam. Who holds such a condition for marriage in front of her Lover. It was a condition that her lover first brought the body of his first girlfriend into his bedroom. Marriage will happen only after that. This is a story of love, murder and conspiracy that will surprise anyone.