भारत कोरोना वायरस के थर्ड स्टेज के तरफ धीरे-धीरे अपना रुख कर रहा है. भारत में पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुनिया के कई देश कोरोना के थर्ड स्टेज में आने से भयवाह मंजर देख चुके हैं. भारत में कोरोना की महामारी ने जिंदगी को लॉकडाउन कर दिया है. संकट काल में ये वक्त बड़ा भारी पड़ रहा है. मुसीबतें और हालात कम होने का नाम नहीं ले रहीं. कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए इसके अलावा दूर दूर तक दूसरा कोई रास्ता नहीं है. एक ऐसा रास्ता, जो 133 करोड़ हिंदुस्तानियों के हाथ मुंह नाक और आंख के रास्ते दाखिल होनेवाले कोरोना के वायरस को मात दे सकता है. इसी रास्ते पर चल कर चीन ने ये साबित भी कर दिखाया है. देखें वीडियो.