क्या कोरोना के महामारी बनने के पीछे चीन की लापरवाही है. क्या कोरोना वायरस संक्रमण में चीन का षड्यंत्र है. इन सवालों को पूछने वाली हर आवाज़ को चीन में लापता क्यों कर दिया गया. क्यों वुहान तक वायरस को सीमित रखने वाले चीन ने दुनिया को अलर्ट नहीं किया. माना की बीमारी के वक्त एकजुट होना ज़रूरी है. माना कि अभी महामारी से लड़ना ज़्यादा आवश्यक है लेकिन क्या चीन को जवाब नहीं देना चाहिए?