JNU के छात्र एक बार फिर से फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर सड़क पर उतर गए हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रपति से मुलाकात करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला, लेकिन इस दौरान इन छात्रों पर जमकर लाठी चार्ज किया गया. छात्रों ने राष्ट्रपति से हॉस्टल फीस वृद्धि के मुद्दे पर दखल देने की मांग की है. राष्ट्रपति जेएनयू के विजीटर भी हैं. मार्च के मद्देनजर जेएनयू के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इतना ही नहीं, जेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर तीन मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट और एंट्री को बंद कर दिया गया था.