दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Elections 2020) के पहले जुबानी जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही. अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने अपने आपको दिल्ली का बेटा कहा, जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने ऐतराज जताते ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के हिसार में पैदा हुए और गाजियाबाद से अन्ना जी के आंदोलन से जुड़े, वो दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? ये चुनाव झूठ व सच के बीच है, राष्ट्रवाद व देशद्रोह के बीच है! वहीं, हर्षवर्धन के जवाब में केजरीवाल ने भी ट्वीट के जरिए BJP के लिए एक वीडियो जारी किया है. आपको बताते हैं कि इसमें क्या कुछ उन्होंने कहा है.
Ahead of Delhi assembly Elections, a mega video war has broken out between AAP and BJP. Union Health minister Harshvardhan and CM Arvind Kejriwal engaged in tug of war on twitter over 'Delhi Ka Beta'. Watch the video for more details.