राजधानी में लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली के सारे दिग्गज नेता वोट डालने पहुंचे. दिल्ली की सातों सीटों पर संसदीय चुनाव कई मायनों में खास है. तीन पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला है और इन तीनों पार्टियों के उम्मीदवार भी बेहद नामी गिरामी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट देने के बाद लोंगो से कहा, काम रोकने वालों को वोट न करें. इस वीड़ियो में देखिए कैसे सारे दिग्गज नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
The prominent leaders of National Politics reached out to the polling booths to cast their votes.Election in Delhi holds larger importance as it comprises of all three major national parties of the country.After casting his vote, Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal said, do not vote for the people who creates hurdles for the development. Watch video.