देश के दिल, दिल्ली का युवा क्या चाहता है. दिल्ली आजतक ने दिल्ली के यूथ से बातचीत की वे लोकसभा चुनावों को लेकर कितने जागरूक हैं. इसकी पड़ताल करने के लिए दिल्ली के कॉलेजों में जाने पर युवाओं से राजनीतिक पार्टियों, चुनाव की तारीखों और देश की मौजूदा हालत के बातचीत की गई. कुछ युवाओं से पूछा गया कि वे किसे वोट देंगे तो सबने कहा कि जो ट्रांसपोर्ट, शिक्षा के स्तर और रोजगार को बढ़ावा देगा हम उसे ही वोट देंगे. युवा देश के हर मुद्दे पर नजर बनाया हुआ है. वहीं कुछ युवाओं ने कहा कि वे अपने पेरेंट्स से पूछकर वोटिंग करेंगे. इस दौरान युवाओं ने ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, सुरक्षा और नागरिक अधिकारों पर भी सवाल पूछे. देखिए दिल्ली आजतक का कार्यक्रम हम भी हैं जोश में.
.