लोकसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है, कांग्रेस और अन्य पार्टीयों को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में भी भाजपा को सातों सीटों पर प्रचंड जीत मिली है. इस चुनाव में भाजपा को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. खुशी को जाहिर करने पहली बार BJP सांसद एक मंच पर आए. इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन , गोतम गभीर, परवेश वर्मा, हंस राज हंस मोजूद रहे और सभी ने जीत का श्रेय PM मोदी को दिया. गौतम गंभीर ने भी पर्चा विवाद पर अपनी चूप्पी तोड़ी उन्होंने सीधे केजरीवाल पर जमीर बेचने का आरोप लगाया.
Results of Lok Sabha elections went in complete favour of BJP and PM Modi, as BJP led NDA has won 353 seats. Similarly, voters of National capital chose BJP on all the seven seats, in this election BJP received more than 50 percent of votes. All the BJP candidates came together to show their gratitude towards the people of Delhi. During the program, candidates gave credit to PM Modi for their victory. Gautam Gambhir has finally spoken about the offensive pamphlet issue.