दिल्ली एनसीआर इस बार भगवा रंग में रंग चुका है. दिल्ली में भाजपा ने पहली बार 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किये और लगातार दूसरी बार दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा जमाया है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भाजपा की नजर दिल्ली विधानसभा पर लगी हुई है, जिसके चुनाव करीब 8 महीने बाद होने वाले हैं. मनोज तिवारी ने भी ट्वीट कर इसी मुद्दे को उठाया. देखिए वीडियो.
For the first time, Bharataiya Janata Party has gained more than 50 percent of votes in Delhi. With this Lok Sabha elections, BJP has consistently won all the seven seats of Delhi. Congress and Aam Aadmi Party were completely seen shattered in the capital. BJP with this victory is now aiming at the Assembly elections of Delhi. Watch video to know the victories of the BJP candidates.