गुरूग्राम में न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में अवैध संबंधों के शक के चलते एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया. आरोपी प्रेम प्रकाश को अपनी पत्नी पर शक था. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
A man killed his wife over suspicion of illicit affair in Gurugram. According to police, the accused Prem Prakash pushed his wife from second floor of the building. Meanwhile, police have arrested the accused husband. Watch this video for more details.