दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है. राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ सदर बाजार के कारोबारियों को भी बेसब्री से इंतजार है. राजनेताओं को जीत और हार का, तो कारोबारियों को अच्छे कारोबार का, हर किसी ने अपने तरीके से चुनावों की तैयारी शुरु कर दी है.
अगले महीने होने वाले एमसीडी चुनाव से सदर बाजार के कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं. कारोबिरियों की मानें तो निगम चुनावों में तीनों पार्टियां प्रचार में अच्छा पैसा खर्च करेंगी जिसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ेगा.