एक ओर जहां सरकार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे रही है, वहीं कारोबारियों को बैंक के चार्ज अब परेशान करने लगे हैं. नोटबंदी के बाद दुकानों पर ग्राहक तो कार्ड से पेमेंट करने लगे, लेकिन व्यवसायी फिर भी परेशान हैं.
व्यवसायियों के मुताबिक बैंकों के एमडीआर चार्ज और पीओएस मशीनों ने परेशान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि बैंक ने चार्ज तो बढ़ाया ही साथ ही साथ मशीनों का मंथली चार्ज भी लिया जा रहा है जो गलत है.
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि बैंक चार्ज के चलते हमें भारी नुकसान हो रहा है.