बीते कुछ दिनों की तरह ही बुधवार की सुबह भी सर्द रही. घने कोहरे और ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते देखे गए. वहीं सर्दी की मार झेल रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है. देर से आने वाली ये ठंड अभी और सताएगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 28 तारीख के बाद सर्दी और सितम ढाएगी.