दिल्ली का मोती नगर इलाका पीछले कई दिनों से खबरों में है, पिता और भाई की हत्या के मामले से हर कोई सन्न हो चुका है. मोती नगर हत्याकांड में सियासत तेज़ होती जा रही है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनसे पहले बीजेपी (BJP)नेता विजय गोयल और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा भी वहा पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. जेडीयू (JDU) नेता के सी त्यागी, परिवार के साथ वहां मौजूद रहे.
The Motinagar incident is consistently demanding eye balls, the brutal killing of father and brother has shaken the people to the core. The incident got more heat when the politician came front and consoled the family members. The big names of politics has reached to meet the members of the family. Home Minister Rajnath Singh, BJP leader Vijay Goyal and former Delhi Minister Kapil Mishra turned up to meet the family members.