मां...वो एक शब्द जिसके इर्द गिर्द पूरी सृष्टि घूमती है. नवरात्र के नौ दिनों तक दिल्ली उसी मां की उपासना में लीन रहने वाली है. मां दुर्गा को शक्ति की देवी माना जाता है और नवरात्र के दौरान मां के नौ रूपों की स्तुति की जाती है. मां के स्वागत के लिये तैयारियां एक दो दिन से नहीं बल्कि पूरे छह महीने पहले शुरू हो गई थीं. बंगाल के कारीगर बुलाकर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं. तो आईए आपको दिखाते हैं कहां मां किस रूप में नज़र आने वाली हैं.