नवरात्र के दिनों में दिल्ली में रामलीलाओं की धूम होती है. अलग अलग जगहों पर अलग अलग अंदाज़ में रामलीलाएं मनाई जाती हैं. लेकिन एक रामलीला दिल्ली आजतक के दफ्तर में भी मनाई गई. जहां बॉलीवुड अंदाज़ में रावण ने सीता का हरण किया और उसे सीधे होटल ले गया.