दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के सभी गुनहगारों की याचिका खारिज कर दिया है. निर्भया के दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. इससे पहले निर्भया के दोषी मुकेश की आखिरी चाल भी काम नहीं आई. सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका को भी खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषी अपने सारे कानून उपचारों का इस्तेमाल कर चुका है. बता दें, उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर फांसी पर रोक की मांग की थी. मुकेश ने अपनी अर्जी में मांग की थी कि फांसी से पहले उसे किसी भी कोर्ट में याचिका दाखिल करने की इजाजत दी जाए.
Patiala House Court has dismissed the pleas of Akshay Kumar, Pawan Gupta and Vinay Sharma seeking a stay on the death penalty, saying the second mercy plea of one of them was still pending. All the 4 rapists are scheduled to hang on March 20 at 5.30 am as their legal remedies have been exhausted.