शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शन कारियों को दिल्ली पुलिस ने जबरन उठाया. कोरोना वायरस के खतरे के बीच जारी था धरना. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों के तंबू हटाए. मास्क में दिखे पुलिसकर्मी. सुबह-सुबह बुलडोजर के साथ पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. धरने का आज 100 वां दिन था. दिल्ली में धारा 144 के बीच शाहीन बाग प्रदर्शन कारियों ने सिर्फ पांच-पांच लोगों के बैठने का तोड निकाला था. लेकिन पुलिस ने कोरोना के खतरे का हवाला देकर हटाया. वहीं कोरोना से जंग में आखिरकार जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का मिला साथ. लोगों को घर से ही नमाज पढने की दी इजाजत. घरों से न निकलने की दी हिदायत. इमाम ने कहा कि मस्जिद में अजान बदस्तूर जारी रहेगी लेकिन अंदर नमाज सिर्फ मस्जिद का स्टाफ ही पढेगा. ऐसी ही लेटेस्ट और अहम खबरों के लिए देखते रहें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.