महिला दिवस के मौके पर नोएडा सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन, संगोष्ठी के दौरान 21वीं सदी के भारत में महिलाओं की स्थिति और महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा की गई. चर्चा में दिल्ली विश्व विद्यालय की प्रोफेसर डॉ0 वेद कुमारी, महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली अधिवक्ता अनु नरूला और एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डॉ. डी के बंदोपाद्य़ाय ने अपने विचार रखे.
On the occasion of International Women Day, Noida Sector 125 situated Amity University organised a two day seminar. During the seminar, topics like plight of women in 21st century in India and women rights were discussed in the seminar. Watch Video.