कोरोना वायरस से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है. 25 से ज्यादा इलाके सील कर दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हज़ार को भी पार कर गई है. 19 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 25 ने कोरोना से जंग भी जीता. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती बुलंदशहर के एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई, पत्नी और बेटे सहित क्लीनिक के स्टाफ की करवाई जा रही है जांच. दिल्ली का त्रिलोकपुरी इलाका सील कर दिया गया. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग के पूरे परिवार को जांच के लिए ले जाया गया. लोगों में हड़कंप.
COVID-19 cases in the national capital cross tally of 1000, with over 700 cases linked to Tablighi Jamaat meeting held in Delhi's Nizamuddin in March. Delhi reports 166 coronavirus cases in the last 24 hours, out of which 128 are linked to Tablighi Jamaat. Delhi govt announces Rs 5000 aid for auto & cab drivers. As the number of cases rising, Trilokpuri area is sealed. Watch nonstop 100.