बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर लगाया घोटाले का आरोप, कहा- स्कूलों के कमरे बनवाने में किया 2000 करोड़ रुपए का घोटाला. तिवारी ने कहा कि स्कूलों में जो कमरे बनवाए गए हैं उसमे 3 से 5 लाख रुपयों का खर्चा आता है लेकिन दिल्ली सरकार ने एक कमरा बनवाने में करीब 25 लाख रुपए खर्च किए. मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. मनोज तिवारी ने कहा कि हम इस मामले को लोकपाल में भेज रहे हैं.
Delhi BJP has accused the Aam Admi Party (AAP) for alleged scam of 2000 Crore. Delhi BJP President has said that the AAP has spent 25 lakh rupees in the construction of 1 classroom whereas cost of construction of 1 classroom requires 3 to 5 lakhs. Manoj Tiwari has also said that Manish Sisodia should resign from his post. Watch video for more updates.