दिल्ली में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट 20 से बढ़कर 25 हो गए. सदर बजार और बंगाली मार्केट सील को सील कर दिया गया है. हॉटस्पॉट में तेजी से हो रही है सैनिटाइजेशन की कवायद. ड्रोन की मदद से भी किया जा रहा है केमिकल का छिड़काव. शब-ए-बारात के मौके पर जामिया और शाहीन बाग पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है. पुलिस ने इन इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. मेडिकल स्टाफ के बाद दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल के 3 मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली के करोल बाग में जरूरतमंदों को खाना बांटते दिखे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. देखिए नॉनस्टॉप 100.
As coronavirus cases in Delhi crossed 700 mark, the capital now has sealed 25 hotspots. The new areas that were sealed include Bengali Market, Shashtri Market in South Moti Bagh, Sadar Bazar Zone. In last 24 hours Delhi recorded 51 fresh coronavirus cases and 4 of them were linked to Markaz event. The state also recorded 3 new deaths. Amid Mid-Shaban celebration, Jamia and Shaheen Bagh area are put under more restrictions, police patrolling increased. Watch the nonstop 100.