देश में कोरोना अब तेजी से पैर पसार रहा है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के ग्राफ में तेजी से अब उछाल आने लगी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 3 सौ हो गई है और 68 की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों में भी कोरोना का विस्फोट हो चुका है. तमिलनाडु में कोरोना के 6 हजार 535 केस, अबतक 44 की मौत. राजस्थान में कोरोना के मरीज 3 हजार 5 सौ के पार, अबतक 100 से ज्यादा ने दम तोड़ा. मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले 3 हजार 3 सौ के पार, 200 मरीजों की गई जान. यूपी में कोरोना के मामले 3 हजार 2 सौ के पार, अबतक 66 लोगों की मौत. देखें नॉनस्टॉप 100.
Coronavirus havoc continues in India, as the cases are rising every day. Capital Delhi COVID-19 cases cross the mark of 6,300 with 68 fatalities. In Tamil Nadu, positive cases tally reaches to 6,535 with 44 death. Rajasthan total COVID-19 cases are above 3,500 with more than 100 death. Watch nonstop 100.