दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का डांका बजा है. एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर जीत का परचम लहराया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सचिव पद पर जीत हासिल की है. वीडियो देखें.
DUSU elections results 2019 have been declared and it seems like ABVP has taken the throne. From the prestigious 4, ABVP has won three seats, including President, Vice President, and Joint Secretary. The post of Secretary was won by NSUI. Watch the Video.