आज से दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. ज़रूरी सेवाओं वाले विभागों में 100 फीसदी स्टाफ मौजूद रहेगा. लॉकडाउन पार्ट 3 में दिल्ली में केंद्र की गाइडलाइन्स के साथ छूट दी गई है. निजी संस्थानों में 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम शुरू करने की इजाज़त दे दी गई है. दिल्ली में आज से मैन्युफेक्चरिंग यूनिट भी शुरू होंगी. कृषि से जुड़ी गतिविधियां और कॉलोनियों में स्थित दुकानें भी खोली जाएंगी. आज से निजी कारों को चलने भी की इजाजत होगी. जरूरी सेवाओं के लिए ड्राइवर समेत 2 लोगों के पीछे बैठने की इजाजत दी गई है. दिल्ली में आज से शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है. लेकिन मॉल, कॉलेज और सामाजिक जमावड़े वाले प्रोग्राम बंद रहेंगे. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.
The nationwide lockdown is entering the third phase from Monday and according to the new set of guidelines issued by the Ministry of Home Affairs (MHA), there will be considerable relaxations across the country except for the hotspots or containment zones. All government offices have re-opened in Delhi from today. 100% staff will be present in departments with essential services. Permission has been given to start work in private institutions with 33 percent staff. Manufacturing units have also started in Delhi from today. Watch Non Stop.