कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. देश भर में कुल मामले 37 हजार के पार पहुंच गए हैं, वहीं मौत की संख्या भी 1200 से ज्यादा हो गई है. यूपी में कोरोना के 127 नए मामले सामने आए हैं. अबतक यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2 हजार 455 हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 3738 हो गई है और 61 मौत लोग दम तोड़ चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि प्लाज़्मा थेरेपी का ट्रायल बंद नहीं होगा. देखिए नॉनस्टाप 100.
The number of confirmed cases in the country now surged past 35,300 and the death toll touched 1,218. Delhi Health Minister Satyendra Jain said that there are a total of 3,738 Covid-19 positive cases in Delhi, of which 223 cases were reported on Friday. 1,167 people have recovered so far. 49 people are under treatment in the ICU and five people are on ventilator. Watch nonstop news for more details.