कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमा हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. गृह मंत्रालय ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों के आवागमन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है, जिसके अनुसार केवल कंफर्म ई-टिकट वाले यात्री ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे. वहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनमें लक्षण नहीं हैं केवल वही यात्री यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. देखिए नॉनस्टॉप.
Due to the Corona virus crisis and the enforced lockdown in the country, the train services are resuming once again from Tuesday. The Railway Ministry has released the timings of all 15 trains starting from Delhi. These trains will go to different 15 cities of the country and will run according to the pair. The Ministry of Home Affairs has issued guidelines regarding the movement of passengers. Watch Delhi Non Stop 100.