नए ट्रैफिक नियमों को लागू हुए 20 दिन पूरे हो रहे हैं. जिस कदर सख्ती होती रही है और चालान हो रहे हैं उससे लगता तो है कि फ़र्क आया है. लेकिन टू व्हीलर पर चलने वालों का एक बड़ा तबका ऐसा है जिन पर नए कानून और सख्ती का खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. ये वो लोग हैं जो अब भी बगैर हेलमेट, टू-व्हीलर पर धड़ल्ले से चलते हैं औऱ मोबाइल पर बात भी करते हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि सड़कों पर ऐसा करते दिखने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. देखिए ये वीडियो.