पिछले 17 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 20 पैसा प्रति लीटर हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल की कीमत 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. इसके बाद दिल्ली में डीजल 79.40 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. कार को रिश्के से खींचती तस्वीर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गुस्से की कहानी बयां कर रही हैं. लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर दिल्ली में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं, जो सरकार से दामों को रोलबैक करने की मांग कर रहे हैं. प्रयागराज में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिला. देश में पेट्रोल डीजल के दामों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. लगातार सोलवें दिन ईधन के दाम बढ़े. इन 16 दिनों में पेट्रोल की कीमत 9 रुपए तक बढ़ चुकी है, वहीं डीजल करीब 10 रूपए तक महंगा हो चुका है. देखें ये रिपोर्ट.
In 16 days, petrol and diesel have become costlier by Rs 8-10 per litre. The oil marketing companies (OMCs) are on a roll increasing prices of petrol and diesel every day for over a fortnight.In the latest move on Tuesday, the oil companies hiked the prices of petrol and diesel, for the 17th day in a row, by 20 paise and 55 paise respectively. Watch this report.